IND vs AUS: MCG पर विराट कोहली का जलवा, टेस्ट, वनडे और T20 में रचे हैं शानदार रिकॉर्ड!

Ramesh kumar
By -
0
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के किंग कहे जाने वाली विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दोनों के बीच एक गहरा लगाव रहा है। मेलबर्न के ये पिच विराट कोहली को बहुत ही राश आता है। मेलबर्न के इस पिच पर चाहे वो वनडे हो, टी 20 हो या फिर टेस्ट मैच हो यहां पर विराट कोहली का बल्ला खूब गरजता है। 
India vs Australia, Virat Kohli


IND vs AUS,4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाना है। चौथा मुकाबला दोनों ही टीम के लिए बहुत ही निर्णायक साबित होने वाला है क्योंकि अभी तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इससे दोनों टीम का WTC पॉइंट्स टेबल पर बहुत ही गहरा असर पड़ा है। इसलिए दोनों टीम की जीत की जरूरत है इसलिए चौथे मुकाबले काफी निर्णायक साबित होने वाला है। भारतीय टीम की बात करे तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ बचे दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे। ये दो मुकाबले सिडनी और मेलबर्न में खेला जाना है।  

अगर दोनों मुकाबले टीम इंडिया जीत जाती है तो उन्हें WTC का टिकट मिल जाएगा और फाइनल आराम से खेल सकती है। इसलिए मेलबर्न में टीम इंडिया यही चाहेगी कि विराट कोहली का बल्ला उस पिच पर जरूर बोले। भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला बिल्कुल करो या मरो वाली होने वाला है। विराट कोहली को खासकर मेलबर्न की ग्राउंड काफी रास आता है। विराट कोहली ने उस पिच पर काफी मैच विनिंग पारी खेला है। ऐसे में कोहली से बहुत ही उम्मीद होगी कि वो मेलबर्न की इस पिच पर अपना जादू दिखाए।


अगर विराट कोहली के आंकड़े पर नजर डाले तो यहां पर कोहली ने कुल 14 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 54.71 की औसत से 766 रन की विशाल पारी खेले है। विराट की इस 14 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े है। 

विराट कोहली ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में टेस्ट मैच में बैटिंग किए थे। जिसमें विराट कोहली ने एक पारी में 11 रन और दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए। लेकिन 2014 में विराट कोहली ने इस पिच पर तबाही मचा दिया था। विराट ने पहली पारी में ही 169 रन ठोक दिए और दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन ठोक थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में विराट कोहली का अहम भूमिका था। उसके बाद 2018 में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 82 रन की शानदार पारी खेला था। और उस मैच को ये इंडिया ने 137 रनों के विशाल स्कोर से मैच को जीत लिया था। 

तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने यह 55.26 की औसत से कुल 316 रन ठोक थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)