![]() |
Sam Konstas, Image Credit - Twitter X |
Sam Konstas Set To Debut For Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। ये मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू किया जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मेलबर्न में खेले जाने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी निर्णायक साबित होने वाला है। क्योंकि जो भी टीम अगर मैच जीतने में सफल रहती है वो इस सीरीज से आगे निकल जाएंगे।
युवा ओपनर नाथन मैक्सवीनी को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और टीम में सैम कोंस्टास की एंट्री करवाई थी पिछले कुछ समय से सैम कोंस्टास अपनी शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने भारत के खिलाफ खेल गए ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर में भी शानदार शतकीय पारी खेले थे। और अब ये भारत के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में डेब्यू करने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तरफ से ये बात को लेकर पुष्टि हो गई है।
Rohit Sharma Press Conference: "मेलबर्न टेस्ट से पहले Rohit Sharma का बड़ा बयान: 'कौन कहां खेलेगा, चिंता छोड़ें...' | विराट के फॉर्म पर खुली चर्चा
सैम कोंस्टास फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में है।
बिग बैश लीग 2024-25 में में युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने सिडनी थंडर टीम में डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। सैम कोंस्टास बड़ी पारी खेलने में बहुत माहिर भी है। आज सुबह ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच सेलेक्टर टोनी डोडेमाडे ने सैम कोंस्टास के डेब्यू के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि सैम कोंस्टास के पास बेहतरीन फॉर्म है और उनके पास बेहतरीन शॉर्ट्स भी है। जो विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाल सकते है। सैम कोंस्टास को मौका मिला है। इसलिए हम काफी उत्साहित भी है।
He is in!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2024
Sam Konstas is set to make his Test debut on Boxing Day while a star batter remains an uncertainty #AUSvIND
MORE: https://t.co/ImefAIvmLd pic.twitter.com/olf48W6yYJ