रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा सवाल: क्या मेलबर्न टेस्ट में खेलेंगे हिटमैन? जानिए पूरी जानकारी!

Ramesh kumar
By -
0

Ind vs aus, 4th Test,rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए है। पिछले 2 मुकाबले रोहित शर्मा की फॉर्म बेहद खराब रही है। वही, रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी जीत दर्ज करने के कोशिश में लगी है। 

Rohit Sharma, Image Credit: Twitter X


India vs australia,4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट्स ने जमकर पसीना बहा रहे थे। तभी एक बॉल उनके बाएं घुटने में गेंद लगी और वो इंजर्ड हो गए। इसलिए मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में खेलेंगे या नहीं इस पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रोहित के फैंस के लिए ये बहुत बुरी खबर है। 


रोहित शर्मा को नेट्स पर बैटिंग करने के दौरान लगी चोट।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मुकाबले से पहले रोहित शर्मा मेलबर्न की इस पिच पर बैटिंग कर रहे थे तभी तक गेंद उनके बाएं घुटने में आकर लगी उसके बाद वो इंजर्ड हो गए। रोहित शर्मा इंजर्ड होने के बाद भी वो कुछ समय तक नेट्स में लगातार प्रैक्टिस करते रहे। लेकिन उस दौरान रोहित को बल्लेबाजी करने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल रोहित शर्मा 22 दिसंबर को इंजर्ड हुए थे। लेकिन चौथे टेस्ट के लिए अभी भी 3 दिनों का समय है। ऐसे में देखना ये होगा कि रोहित शर्मा फिट हो पाते है कि नहीं। 


आकाश दीप ने रोहित शर्मा की इंजरी पर दिया अपडेट

भारतीय टीम मेलबर्न की पिच पर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे उसी दौरान मीडिया से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए आकाश दीप ने अपना बयान देते हुए कहा। 


खेल के दौरान ऐसी छोटी मोटी चोट लगते रहता है। रोहित शर्मा की चोट उतनी भी गंभीर नहीं है। इसलिए अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला इस निर्णायक मुकाबले में शायद कप्तानी करते हुए जरूर नजर आ सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)