IND vs AUS: चौथे मैच से पहले हेड और हेज़लवुड बाहर, ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बड़े बदलाव!

Ramesh kumar
By -
0

IND vs AUS,4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खत्म हो गया है। ऐसे में अभ सभी फैंस की नजर मेलबर्न में होने वाले चौथे मुकाबले पर टिकी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथ मुकाबले 26 दिसंबर को मेलबर्न में होगा। चौथा मुकाबला काफी निर्णायक साबित होने वाला है। दोनों ही टीम के लिए।
IND vs AUS,4th Test, Image Credit - Twitter X



IND vs AUS,4th Test: अगर भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचना है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बचे हुए दोनों मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर हराना एक फिर आसान नहीं रहेगा। मेलबर्न में चौथे टेस्ट शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए है। ऑस्ट्रेलिया टीम की सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्विनी को टीम से बाहर किया है। जो अपनी फॉर्म को लेकर काफी समस्याओं से जूझ रहे है। ऑस्ट्रेलिया टीम में सैम कॉन्स्टेंट को नाथन मैकस्विनी की जगह शामिल किया गया है। सैम कॉन्स्टेंट ने प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने गुलाबी गेंद में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। 

और उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम में तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया है। 


दो बड़े बदलाव ऑस्ट्रेलिया की टीम में 


मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम में दो बड़े बदलाव करने की संभावना जताई जा रही है। वही, गेंदबाजी के दौरान तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। और जोश हेजलवुड की जगह पर उन्होंने टीम में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को टीम में जगह दिया है। दूसरे टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को खेलने को मौका मिला था। लेकिन हेजलवुड की वापसी से उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया था।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए।


उथ्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टेंट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)