IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां भारतीय टीम 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। भारत ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम अभी 1-1 की बराबरी पर है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा।
टीम में मुंबई का खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर आ रही है कि तनुष कोटियन मुंबई टीम के खतरनाक ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के साथ बचे हुए दो मुकाबले में शामिल किया गया है। तनुष कोटियन इनके उम्र अभी 26 साल है। और वो दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते है। इसके अलावा अगर जरूरत पड़े तो वो बल्ले से भी तहलका मचा देते है।
तनुष कोटियन ने इस चौथ मुकाबले में अश्विन की जगह पर खेलेंगे। रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दे कि 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए तनुष कोटियन ने अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक अपने करियर में 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 के एवरेज से 101 विकेट झटका चुके है। और अगर तनुष कोटियन की बैटिंग की बात करे तो उन्होंने अभी तक 1525 रन बनाए हैं. वो भी 41.21 की एवरेज से। इसके अलावा उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में
इसके अलावा तनुष कोटियन 20 लिस्ट-ए और 33 टी20 मैच भी खेल चुके है। तनुष कोटियन के लिस्ट ए मैचों में 20 विकेट हासिल किए है। 43.60 की एवरेज से। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 33 विकेट झटके है। तनुष कोटियन ने लिस्ट ए मैचों में अभी तक उनके बल्ले से 90 रन बनाए है। और टी20 मैचों में 87 रन बनाए है।