IND vs AUS: 10 वर्षों से MCG पर अजेय भारत, बुमराह के पास नया रिकॉर्ड बनाने का मौका!

Ramesh kumar
By -
0

IND vs AUS Head to Head in MCG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 से भारतीय टीम ने इस पिच पर कुल 3 मुकाबले खेले गए है। उसमें से 1 मैच ड्रॉ रहा और 2 मैचों में जीत हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछले 10 वर्षों से यहां एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है। 

Jaspreet Bumrah Image Credit: Twitter X


IND vs AUS Head to Head in MCG: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेलबर्न की इस पिच पर पिछले 10 सालों से यहां पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है। मेलबर्न की इस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 3 मुकाबले खेले गए है जिसमें 2 मुकाबले भारत ने जीते है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच के लिए बिल्कुल तैयार है। ये मुकाबले मेलबर्न में खेला जाएगा और पांचवा मुकाबला सिडनी में होगा।


 ये मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी निर्णायक साबित होने वाला है क्योंकि अभी तक इस सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले गए तीसरे मुकाबले जो ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया था वो मुकाबला ड्रॉ रहा। वैसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नजर होने वाली चौथे मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी। 


चौथा टेस्ट भारत के लिए होगा अहम 

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टीम इंडिया को अपनी जगह पक्की करनी है तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे दो बड़े मुकाबले को जीत दर्ज करना होगा। अगर इस सीरीज में भारत एक भी मुकाबला हारता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की फाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो जायेगा। इस लिए भारतीय टीम के लिए बचे दो मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। 


IND vs AUS: MCG पर विराट कोहली का जलवा, टेस्ट, वनडे और T20 में रचे हैं शानदार रिकॉर्ड!

जसप्रीत बुमराह की नजर अनिल कुंबले पर होगा।


टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी मेलबर्न की इस पिच एक उपलब्धि काबिज करने का मौका रहेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले ने मेलबर्न की इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज है। दोनों के नाम मेलबर्न की इस पिच पर 15-15 विकेट है। जसप्रीत बुमराह अगर चौथे टेस्ट मैच में 1 भी विकेट हासिल कर लेते है तो वो अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। जसप्रीत बुमराह के अलावा मेलबर्न की इस पिच पर रविचंद्रन अश्विन ने 14 विकेट हासिल किए है और इनके अलावा उमेश यादव ने भी इस पिच पर 13 विकेट हासिल किए है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)