India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। इस कारण ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बल्लेबाज अपनी फॉर्म खो चुके है। लेकिन टीम इंडिया का हार का कारण क्या है ये चेतेश्वर पुजारा ने बताया है।
चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बयान देते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा है। की हमारा सबसे बड़ा सवाल और चिंता की विषय ये है कि भारतीय बोलिंग यूनिट थोड़ी कमजोर दिख रही है। उन्होंने आगे कहा भले ही टीम इंडिया की शीर्ष पांच बल्लेबाज अच्छी प्रदर्शन नहीं कर रही है। लेकिन मध्यक्रम और निचले बल्लेबाज जैसे रविन्द्र जडेजा जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप जैसे खिलाड़ी अपने बल्ले से योगदान तो दे रहे है
ऐसे में सवाल उठता है। की आप रविन्द्र जडेजा को टीम से बाहर नहीं कर सकते और नीतीश रेड्डी को भी बाहर नहीं कर सकते है तो आखिर टीम का संयोजन क्या होगा। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है। उसके आगे पुजारा ने कहा हमे नहीं लगता है कि टीम इंडिया मेलबर्न में दो स्पिनर के साथ उतरेगी।
अश्विन ने लिया संन्यास, 3 खिलाड़ी लौटे, रोहित की सेना में बदलाव: जानें भारत का नया स्क्वाड!
ऐसे में सवाल उठता है कि आप गेंदबाजी क्रम को कैसे मजबूत कर सकते है। इसके अलावा चौथे और पांचवे गेंदबाज से टीम को कोई मदद नहीं कर पा रही है। खासकर रविन्द्र जडेजा और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी अपने गेंदबाजी से टीम का सहयोग नहीं दे पा रहे है। अगर ये दो गेंदबाजों को आप टीम में जोड़ कर देखते है तो टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट उतनी बेहतर नहीं लगती है।