Team India: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथे मुकाबले खेलेगी। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। और अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।
IND VS AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा ये मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी निर्णायक होने वाला है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने 19 सदस्यीय स्क्वायड टीम घोषित कर दिया है ये स्क्वायड बचे हुए दो मुकाबले के लिए है। इस स्क्वायड में कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में जगह दिया है। लेकिन चौथे और पांचवे मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के स्क्वायड से 3 खिलाड़ी वापस लौट आए है। जिससे भारतीय फैंस के चेहरे पर बिल्कुल मायूसी दिख रही है।
रविचंद्रन अश्विन ने किया संन्यास के ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गाबा में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मुकाबले खत्म होने के बाद उन्होंने संन्यास का घोषणा कर दिया। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा थे। लेकिन उसके अलावा और भी मैचों में अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। इसीलिए तीसरे टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का घोषणा कर दिया। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन अपने देश भारत लौट आए है।
अश्विन के अलावा ये 2 खिलाड़ी भी वापस लौटे।
बीसीसीआई के द्वारा होने वाले इस मैच के लिए उन्होंने जिस तरह स्क्वायड को चुना था। उसके साथ ही बीसीसीआई ने टीम में 3 खिलाड़ियों को रिजर्ब के तौर पर शामिल किया था। लेकिन उस स्क्वायड से 2 खिलाड़ी वापस भारत लौट आए है। ये दो खिलाड़ी अभी विजय ट्रॉफी मैच में दिखाई दे रहे है। मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को स्क्वायड में रिजर्ब के तौर पर चुना गया था। और दिनों इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे है।
रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा सवाल: क्या मेलबर्न टेस्ट में खेलेंगे हिटमैन? जानिए पूरी जानकारी!
टीम इंडिया का आखिरी 2 मैचों का स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।