AUS vs IND, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। इस समय अभी दोनों ही टीम अभी 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। इस सीरीज का चौथा मैच दोनों ही टीम के लिए काफी निर्णायक होने वाली है।
![]() |
Team India, image Credit -Twitter X |
AUS vs IND 4th Test: बॉर्डर गावस्कर का ये चौथा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। क्योंकि दोस्तो इस सीरीज में जो भी टीम हारेगी वो सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रेस से बाहर निकल जाएगी। ऐसे में बचे हुए 2 मुकाबले ने दोनों ही टीम अपनी जीत दर्ज करनी होगी। तभी वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेल सकती है।
पिछले 13 सालों से नहीं मिली हार
दोस्तो भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड मेलबर्न की ग्राउंड पर बहुत ही शानदार रहा है। भारतीय टीम मेलबर्न की इस ग्राउंड पर पिछले 13 सालों से नहीं हारी है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ये रिकॉर्ड खिलाड़ियों को काफी मनोबल और उत्साहित बढ़ा सकती है। ऑस्ट्रेलिया को 2020 के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने 8 विकेट से हराया था। और 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया था। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की जमीन पे ऑस्ट्रेलिया को हरा कर सीरीज को अपने नाम किया था। जो टीम इंडिया के लिए काफी अहम था।
IND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस युवा खिलाड़ी का डेब्यू, बीसीसीआई का चौंकाने वाला फैसला!
भारत को 2011 में मिली थी हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2014 के दिसंबर में एक बहुत ही निर्णायक मैच हुआ था। उस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना डेब्यू किया था। ये मैच ड्रॉ रहा था। 2011 में भारत क्रिकेट टीम को अपनी पहली हार मिली थी जो कि मेलबर्न की इस ग्राउंड पर ही मिली थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम ने भारत को 122 रनों से हराने में सफल रही थी। लेकिन उसके बाद से ही मेलबर्न की इस ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।