नए साल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और इंग्लैंड टीम के बीच 5 टी20 मुकाबले और 3 वनडे मुकाबले खेला जाना है। इस के बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है। रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का घोषणा किया है।
जो रूट की होगी वापसी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में से एक जो रूट की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। जोए रूट नवंबर 2023 के वनडे विश्वकप के बाद वापसी कर रहे है। फिलहाल बेन स्टोक्स के सिलेक्शन पर अभी विचार नहीं किया गया है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उनके बायीं हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद आकलन अभी तक जारी है। बेन स्टोक्स के जगह पर टी20 टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद को टीम से जुड़ा गया है। महान बल्लेबाज जो रूट का सिर्फ वनडे टीम में ही जगह मिली है। 17 जनवरी को इंग्लैंड की टीम भारत के लिए रवाना होगी।
इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के लिए
जोस बटलर (कप्तान), गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, फिल साल्ट, साकिब महमूद, मार्क वुड।
टी20 टीम इंग्लैंड की
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, साकिब महमूद, आदिल रशीद, मार्क वुड।