India vs Australia,4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी भी 2 मैच बाकी है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने होने वाले चौथा मुकाबला बहुत ही निर्णायक साबित होने वाला है दोनों टीम के लिए। लेकिन चौथे मुकाबले शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का प्लेइंग 11 घोषित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिला है।
India vs Australia,4th Test Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 मैचों का मुकाबला खेला जाना है। जिसमें 3 मुकाबले हो चुका है और 2 मैच अभी भी बाकी है। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने प्लेइंग 15 का स्क्वायड घोषित किया है। अभी तक इस सीरीज में दिनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ होने वाले निर्णायक मुकाबले में नाथन मैकस्वीनी को टीम की प्लेइंग 11 से बाहर निकला है। और उनके जगह तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को टीम ने शामिल किया है। झाई रिचर्डसन करीब तीन सालों के बाद टीम में खेलने का मौका मिला है। और उसके साथ ही टीम में 19 साल के सैम कोनस्टास को भी मौका मिला है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम में सैम कोनस्टास को मौका मिलता है तो वो 70 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया टीम में डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनेंगे। इससे पहले इयान क्रेग ने 1952 में 17 साल 239 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया टीम में डेब्यू किया था। वो ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे युवा बल्लेबाज थे जिन्होंने सबसे टीम में डेब्यू किया था।
रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास के पीछे की कहानी, क्या रोहित और गंभीर जिम्मेदार हैं?
कोंस्टास ने इस साल साउथ अफ्रीका की अंडर 19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था उसके साथ ही उन्होंने सीनियर क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को शामिल किया गया है जो कि एशेज कप 2021-22 के बाद टीम में खेलने को मौका मिला है। तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन के लिए भारत के खिलाफ चौथे मुकाबले बहुत ही खास होने वाला है। इनके अलावा सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर